Rajasthan के CM को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में चार गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rajasthan के CM को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में चार गिरफ्तार

जयपुर पुलिस ने मुख्यमंत्री को धमकी देने वाले चार को पकड़ा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में जयपुर पुलिस ने चार आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।

आरोपी पहले दौसा जेल में बंद थे, जिन्हें विधायकपुरी थाना पुलिस ने हिरासत में लेकर शनिवार को अदालत में पेश किया, जिसके बाद उन्हें दो दिन के रिमांड पर लिया गया।

थाना प्रभारी बनवारी लाल मीना के अनुसार गिरफ्तार रिंकू उर्फ ​​रंडवा (28) निवासी हरसौरा अलवर, शहजाद खान उर्फ ​​साजिद (28) निवासी उन्नाव, उत्तर प्रदेश, वर्तमान में संजय नगर-ई, झोटवाड़ा में रहते हैं। इसी प्रकार जयनारायण (32) और राकेश जोशी (45) सदर दौसा के न‍िवासी हैं। रिंकू और शहजाद खान उर्फ ​​साजिद पहले से ही पॉक्सो एक्ट के तहत दौसा जेल में बंद थे।

जांच में पता चला कि सात दिन पहले दौसा के श्यालवासा सेंट्रल जेल में बंद रिंकू उर्फ ​​रंडवा ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में दो बार फोन करके भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी। उसने कहा था, “मैं तुम्हें आधी रात से पहले जान से मार दूंगा।”

जांच में पता चला कि आरोपी जयनारायण ने अपने नाम से 1,500 रुपये में एक सिम कार्ड खरीदा था, जिसे बाद में कंपाउंडर राकेश जोशी ने उसे जेल के अंदर रिंकू को सौंप दिया था।

अधिकारियों ने बताया कि जयपुर पुलिस द्वारा मामले की जांच चल रही है और जांच का ध्यान इस बात पर केंद्रित है कि सिम कार्ड की तस्करी जेल में कैसे हुई और क्या आरोपियों के कोई बाहरी साथी भी थे।

पुलिस ने बताया कि 21 फरवरी को दौसा की जेल से एक कैदी ने मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी। बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 28 वर्षीय रिंकू ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी।

धमकी भरा कॉल करने के लिए जिस मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया गया था, उसका स्थान श्यालवासा जेल में पाया गया।

पुलिस ने बताया कि जेल परिसर में तड़के तीन बजे से सुबह सात बजे तक चार घंटे तक चले गहन तलाशी अभियान के बाद फोन बरामद किया गया।

राज्य के गृह मंत्री जवाहर सिंह बेधम ने कहा कि जेल महानिरीक्षक विक्रम सिंह को मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।