Flood In Rajasthan : श्रीगंगानगर में बाढ़ के हालात , सेना ने संभाला जल निकासी का मोर्चा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Flood In Rajasthan : श्रीगंगानगर में बाढ़ के हालात , सेना ने संभाला जल निकासी का मोर्चा

राजस्थान के श्रीगंगानगर शहर और आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटों में 250 एम एम से भी

राजस्थान के श्रीगंगानगर शहर और आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटों में 250 एम एम से भी ज्यादा बारिश होने से बाढ़ के हालात बन गए हैं।शहर में सुबह से जलभराव हो जाने से जनजीवन ठप हो गया है। प्रशासन ने जहां लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है,वहीं जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार ने बताया कि हालात से निपटने के लिए सेना को बुला लिया गया है। सेना को पानी आबादी इलाके में कच्ची बस्तियों में भरे पानी की निकासी के लिए लगाया गया है।
श्रीगंगानगर में इतनी भारी वर्षा कई वर्षों बाद हो रही है
निरंतर मूसलाधार बारिश जारी है। आज सुबह चार बजे से दोपहर 12 बजे तक बिना रुके बारिश निरंतर चलती रही। गुरुवार दोपहर को बरसात का यह दौर शुरू हुआ। परसों बुधवार शाम को भी भारी वर्षा हुई थी।कल शाम कुछ देर बारिश थमने के बाद देर रात को फिर से शुरू हो गई। इससे पूरे शहर में पानी भर गया है। शहर में आज लगभग सभी सरकारी गैर सरकारी शिक्षण संस्थाएं बंद हैं। अनेक शिक्षण संस्थाओं के संचालकों ने अवकाश घोषित कर दिया। सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति नगण्य है। जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
इस बीच कल शाम को सुखाड़यि नगर मार्ग पर बिजली के खंभे में करंट की वजह से गुरुनानक बस्ती निवासी अनिल नायक (24) और उसकी भाभी मनीषा की मौत हो गई। अनिल की एक और भाभी राजबाला बाल-बाल बच गई।यह तीनों मोटरसाइकिल पर जा रहे थे और बिजली के खंभे में करंट की चपेट में आ गए।
सिविल डिफ़स,बोर्डर होमगार्ड और सेना बुलाने की मांग 
त्रलि प्रमुख कुलदीप इंदौरा ने त्रलि कलेक्टर से बात करके भारी बारिश से होने वाले नुक़सान को रोकने और लोगों कि मदद के लिए रेस्क्यू टीम का गठन करने के लिए कहा है। उन्होंने सिविल डिफ़स,बोर्डर होमगार्ड और सेना बुलाने की मांग की। मौसम विभाग ने अगले दो दिन और वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया है। कुलदीप इंदौरा ने कहा कि किसी भी जन -धन कि हानि को रोकने के लिए प्रशासनिक हर स्तर के कदम उठाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।