रीको के खिलाफ किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रीको के खिलाफ किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी

NULL

अलवर : राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी औधोगिक क्षेत्र रीको पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए सलारपुर के किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। सलारपुर गांव के किसानों ने चौपाल पर एक पंचायत आयोजित कर रीको द्वारा आवाप्त जमीन के बदले 25 प्रतिशत व्यवसायिक भूखंड नहीं देने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया है। पंचायत में सभी काश्तकारों ने एकजुट होते हुए रीको पर आरोप लगाया कि रीको काश्तकारों को बेघर करना चाहती है।

ricoवह वादा खिलाफी करते हुए व्यवसायिक भूखंड नहीं देना चाहती। इसका मतलब है कि रीको यूनिट द्वितीय भिवाड़ी ने सलारपुर गांव की कृषि भूमि को करीब 5 वर्ष पूर्व अधिग्रहण किया था। अधिग्रहण किए जाने के समय काश्तकारों को एक चौथाई व्यवसायिक भूखंड देने का वादा किया गया था लेकिन यह वादा आज तक पूरा नहीं किया जा सका है। जिससे कास्तकारों में बेहद रोष व्याप्त है। काश्तकारों का कहना है कि अगर जल्द ही उनकी बात नहीं मानी तो रीको कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा तथा न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जा सकता है।

– वार्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।