बेटी के सपने पूरे करने के लिए परिवार ने किया पलायन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेटी के सपने पूरे करने के लिए परिवार ने किया पलायन

NULL

राजस्थान में भरतपुर जिले के मेवात क्षेत्र में रहने वाले एक अल्पसंख्यक परिवार को अपनी मासूम बेटी को पढ़ा-लिखा कर अफसर बनाने के लिए गांव से पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा।

इस मजबूरी के लिए कोई और नहीड्ड परिवार के सगे-संबंधी ही जिम्मेदार है। परिवार ने अब पुलिस को अपनी फरियाद सुनाकर मदद की गुजारिश की है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार जुरहरा थाना इलाके के लाड़लाका गांव में रहने वाले जमाल की दो पुत्रियां में से बड़ी बेटी वनीसा की शादी कई साल पहले अलवर जिले के रामगढ़ क्षेत्र के खोह बांधोली निवासी मोहब्बत के साथ हुई तभी से वनीसा पर उसकी छोटी बहन की शादी उसके देवर से कराने का दबाव बनाया जा रहा हैं।

इसी बात को लेकर वनीसा को ससुराल वाले परेशान भी करते हैं। पढ़ने-लिखने में होशियार छोटी बेटी अनीशा खान अपनी बहन के देवर से शादी करने की इच्छुक नहीं है और वह पढ़ लिख कर अफसर बनना चाहती है।

बच्ची के सपने पूरे करने की मुहीम में उसका पिता पूरी तरह से सहयोग दे रहा है। पता चला है कि जब रिश्तेदारों का दबाव हद से बाहर हो गया तो यह परिवार पलायन कर भरतपुर शहर आ गया और यहां गुब्बारे बेचकर अपना पेट पालने के साथ अनीशा की पढ़ाई करने की तमन्ना को भी पूरा करने का जतन कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।