BJP की हार पर करणी सेना ने मनाया जश्न, कहा-बीजेपी के बर्ताव से आने वाले चुनावों में भी नतीजे ऐसे ही रहेंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BJP की हार पर करणी सेना ने मनाया जश्न, कहा-बीजेपी के बर्ताव से आने वाले चुनावों में भी नतीजे ऐसे ही रहेंगे

NULL

राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी को बडा झटका लगा है। वही बीजेपी की हार का करणी सेना ने जमकर जश्न मनाया। अजमेर और अलवर की सीटों पर कांग्रेस ने बीजेपी को मात दी। जनता ने हमारे संघर्ष को सराहा है और बीजेपी के खिलाफ वोट दिया है। करणी सेना ने ये भी धमकी दी है कि अगर बीजेपी ने लोगों के साथ ऐसा ही बर्ताव बरकरार रखा तो आगे आने वाले विधानसभा चुनावों में भी नतीजे ऐसे ही रहेंगे।

बता दें कि हाल ही में देशभर में रिलीज हुई फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर करणी सेना ने विरोध जताया था और इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की मांग भी की थी। लेकिन केंद्र के ढुलमुल रवैया के कारण करणी सेना ने अपनी नाराजगी जताई है। राजस्थान में दो लोकसभा और एक विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली।

अजमेर और अलवर लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने बीजेपी को काफी वोटों के अंतर से हरा दिया है। अलवर सीट से कांग्रेस के डॉ. करण सिंह यादव ने बीजेपी के जसवंत सिंह यादव को हराया, तो वहीं अजमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के रघु शर्मा ने बीजेपी के राम स्वरूप लांबा को हरा दिया। इससे पहले राजस्थान की मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस ने बीजेपी को हरा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।