6 साल की बच्ची से गलती से फूट गया अंडा, पंचायत ने सुना दिया तुगलकी फरमान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

6 साल की बच्ची से गलती से फूट गया अंडा, पंचायत ने सुना दिया तुगलकी फरमान

राजस्थान से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जिसे जानकर आप भी रह जायेगे दंग ! जी

राजस्थान से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जिसे जानकर आप भी रह जायेगे दंग ! जी हाँ , वैसे तो अपने ये तो सुना ही होगा कि ” संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे ”। और आप अंडे को तोड़कर उसे खाते भी होंगे। दरअसल अंडे से ही जुडी एक हैरान कर देने वाली खबर राजस्थान से आ रही है। जहां राजस्थान के बूंदी जिले के हरिपुरा ग्राम की खाप पंचायत का तुगलकी फरमान सामने आया है।

Ayurbedic Egg5

6 साल की एक बच्ची ने 2 जुलाई को अपने स्कूल में टिटहरी पक्षी के अंडों को गलती से तोड़ दिया था। जिसके बाद गांव के बुजुर्गों की बैठक हुई और बच्ची को इस गलती के लिए जाति बहिष्कार जैसी सजा का फरमान सुना दिया गया।

titahari

बच्ची को सुनाई गई सजा के बाद बच्ची के पिता ने काफी विरोध किया और इस वजह से बच्ची की सजा को पंचो ने बढ़ा कर 11 दिन की कर दी।egg

खबरों के मुताबिक, छात्रा हरिपुरा के राजकीय प्राथमिक विधालय में पढ़ने गई थी। यहां उससे टिटहरी के अंडे दिखे तो उसने हाथ लगाया।

titahari egg

इसी दौरान एक अंडा टूट गया अंडा टुटा तो बच्चो में बात फैली और बात इतनी फैली की खाप पंचायत के पंच पटेलों तक चली गई। इसे पंचायत ने गांव के भविष्य के लिए अशुभ बताया और बच्ची के परिवार वालों को तलब किया।

Village Panchayat

वही , स्थानीय विश्वासों के मुताबिक, ऐसा माना जाता है कि पक्षी बारिश का संदेशवाहक है और इसे या इसके अंडों को नुकसान पहुंचने पर सजा दी जाती है।

Pre-monsoon in Delhi-NCR

बच्ची की तरफ से गलती से अंडों को नुकसान पहुंचने की वजह से गांव के बुजुर्गों की बैठक हुई जिन्होंने ‘पाप’ की सजा के तौर पर बच्ची को जाति से बाहर कर दिया और उसके तीन दिन तक घर में प्रवेश करने पर रोक लगा दी।

tithari egg break

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।