ड्यूटी टाइम खत्म हुआ तो पायलट ने उड़ान से किया इन्कार, सड़क मार्ग से गए यात्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ड्यूटी टाइम खत्म हुआ तो पायलट ने उड़ान से किया इन्कार, सड़क मार्ग से गए यात्री

NULL

एयर इंडिया के यात्रियों को बुधवार को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। आपको बता दे कि एयर इंडिया के एक पायलट ने कल रात ऐनवक्त पर विमान उड़ाने से इनकार कर दिया। विमान के कुछ यात्रियों को सड़क मार्ग से और कुछ यात्रियों को आज दूसरे एयरलाइंस के विमान से दिल्ली भेजा गया। सांगानेर हवाई अड्डे के निर्देशक जी एस बल्हारा के अनुसार दिल्ली से जयपुर आने वाली एयर इंडिया का विमान किन्हीं कारणों से देर रात डेढ़ बजे जयपुर पहुंचा था।

वही पायलट का कहना था कि उसकी ड्यूटी आवर खत्म हो गई है और अब वो उड़ान नहीं भरेगा। डीजीसीए का नियम भी पायलट के हक में जा रहा था और इस तरह उस फ्लाइट को रद्द कर दी गई।

लेकिन मुसाफिरों को कइयों का दिल्ली आना जरूरी था, इसलिए एयरलाइंस ने कुछ पैसेंजरों को सड़क के रास्ते दिल्ली भेजा तो कुछ को होटल में ठहराया और सुबह की फ्लाइट से दिल्ली रवाना किया।

इस मामले में जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे के निदेशक जे एस बल्हारा ने कहा कि पायलट का ड्यूटी आवर खत्म हो गया था जिसकी वजह से उसने उड़ान भरने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के नियमों के मुताबिक किसी भी पायलट के लिए ड्यूटी आवर से ज्यादा उड़ान भरने की इजाजत नहीं है और सुरक्षा कारणों से ये जरूरी भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।