पायलट-गहलोत विवाद में डोटासरा की एंट्री, बोले- कांग्रेस को कमजोर करने वाले बयान नहीं दें नेता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पायलट-गहलोत विवाद में डोटासरा की एंट्री, बोले- कांग्रेस को कमजोर करने वाले बयान नहीं दें नेता

कांग्रेस की राजस्थान इकाई में एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी के बीच पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने

कांग्रेस की राजस्थान इकाई में एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी के बीच पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पार्टी नेताओं से ऐसी बयानबाजी से बचने की नसीहत दी।उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास रखने वाले लोग पार्टी को कमजोर करनेवाला कोई बयान नहीं दें। उन्होंने कहा कि पार्टी का विधायक हो या मंत्री या पदाधिकारी उसे अपनी बात उचित मंच पर उठानी चाहिए।डोटासरा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जो नेता कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर चुनाव जीतकर आया है चाहे वह मंत्री हो, विधायक हो या कांग्रेस का पदाधिकारी हो … उन सबको कांग्रेस पार्टी की गरिमा विशेष रूप से ख्याल रखना चाहिए जिसने उनको मान-सम्मान एवं पद दिया है।’’
कांग्रेस कमेटी की बैठक में रखें अपनी बात
डोटासरा ने कहा,‘‘प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में मेरा यह मानना है कि अगर संगठन संबंधी कोई मांग है तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में अपनी बात रखें। मंत्रिमंडल के किसी सदस्य को अपनी बात कहनी है तो मंत्रिमंडल के अंदर अपनी बात कहनी चाहिए। मुख्यमंत्री जी से संबंधित है तो उसे मुख्यमंत्री से मिलकर कहनी चाहिए। अगर विधायक को सरकार से संबंधित कोई बात कहनी है तो मंत्री या मुख्यमंत्री से मिलें, वरना उसे विधायक दल की बैठक में कहें।’’उन्होंने कहा,‘‘मीडिया में अगर कोई व्यक्ति कुछ ऐसा कहता है जिससे पार्टी को नुकसान होता है तो मैं समझता हूं कि यह ठीक नहीं है।’’डोटासरा ने कहा कि इस तरह की बातों को पार्टी के स्तर पर ‘नोट’ किया जा रहा है ।उल्लेखनीय है कि पार्टी के कई नेताओं एवं मंत्रियों के सार्वजनिक बयानों से कांग्रेस को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा है। कुछ दिन पहले आईएएस अधिकारियों की गोपनीय रिपोर्ट एसीआर को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास एवं महेश जोशी आमने सामने आ गए थे। 
जनता एवं पार्टी कार्यकर्ता नहीं करेंगे माफ
सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र गुढा ने सोमवार को कहा कि राज्य में सत्ता पूरी तरह केन्द्रीयकृत है और पुलिस कांस्टेबल के तबादले के लिए भी लोगों को मुख्यमंत्री आवास पर जाना पड़ता।डोटासरा ने कहा, ‘‘ निश्चित रूप से थोड़ी-बहुत जो बातें आ रही हैं वे नहीं आनी चाहिए। उनको खुद को सोचना चाहिए क्योंकि वे खुद भी पार्टी के जिम्मेदार नेता एवं विधायक, मंत्री, पदाधिकारी हैं। अगर कांग्रेस का पदाधिकारी होते हुए मैं पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाला कोई बयान दूं तो जनता एवं पार्टी कार्यकर्ता मुझे माफ नहीं करेंगे। मेरी प्रतिबद्धता है कि मैं कोई ऐसा काम नहीं करूंगा जिससे पार्टी कमजोर हो।’’उन्होंने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस पार्टी की विचारधारा में विश्वास रखने वाले, उसके लिए काम करने वाले सभी लोगों से आग्रह करूंगा कि वे कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने वाला कोई बयान नहीं दें।’’इसके साथ ही डोटासरा ने विश्वास जताया कि सरदारशहर विधानसभा पर उपचुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा,‘‘मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि कांग्रेस जीतेगी।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।