DGP ने विश्व शांति कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

DGP ने विश्व शांति कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

भूपेन्द्र सिंह ने एक कार्यक्रम में विश्व शांति कार रैली को राजस्थान पुलिस का ध्वज लंदन पुलिस को

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने गुजरात के साबरमती से लंदन तक निकाले जाने वाली 17 हजार किलोमीटर लम्बी विश्व शांति कार रैली को हरी झंडी दिखाकर दौसा के लिए रवाना किया। सिंह ने एक कार्यक्रम में विश्व शांति कार रैली को राजस्थान पुलिस का ध्वज लंदन पुलिस को दिये जाने के लिए प्रदान किया। उन्होंने इस रैली के साहसिक आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में शांति और सद्भाव सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। 
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि रैली में शामिल सभी लोगों को अनुपम अनुभव प्राप्त होगा। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) राजीव दासोत ने कार रैली के बारे में बताया कि यह रैली अहमदाबाद से श्यामलाजी बॉर्डर, सिरोही, पाली, जोधपुर, अजमेर और जयपुर ग्रामीण क्षेत्र से होते हुए जयपुर पहुंची है। यहां से रैली दौसा और भरतपुर जिलों से गुजरते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी। यह कार रैली 15 देशों और 105 शहरों से गुजरते हुए 41 दिनों में पूरी होगी। 
उन्होंने बताया कि लंदन में राजस्थान पुलिस के झंडे और लंदन पुलिस के झंडे को एक दूसरे को भेंट किये जाने का ऐतिहासिक गौरवमय अवसर होगा। इस रैली में पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद परिवारों के बच्चें शामिल होंगे और दिव्यांग वाहन चालक 17 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर नया कीर्तिमान भी स्थापित करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।