अर्थव्यवस्था और वित्तीय जागरूकता को विकसित करना चार्टर्ड काउंटेंट का महत्वपूर्ण दायित्व होता हैं: गहलोत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अर्थव्यवस्था और वित्तीय जागरूकता को विकसित करना चार्टर्ड काउंटेंट का महत्वपूर्ण दायित्व होता हैं: गहलोत

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में संविधान लागू होने से पहले सीए एक्ट लागू हो गया था। देश

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्पष्ट किया कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए और वित्तिय जागरूकता को लाना चार्टर्ड  काउंटेंट (सीए) का महत्वपूर्ण दायित्व होता हैं। सीए की ऑडिट को हमेशा विश्वसनीय माना जाता है, क्योंकि यह काफी जांच परखकर की जाती है। ऐसे में उनकी जिम्मेदारी है कि वे अपनी विश्वसनीयता कायम रखते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाएं।
उप क्षेत्रीय सम्मेलन को किया गया संबोधित
गहलोत आईसीएआई की सेन्ट्रल इण्डिया रीजनल काउंसिल के उप क्षेत्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को आनलाइन संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हाल ही में आयोजित बजट पूर्व बैठक में राज्य-स्तरीय कर परामर्शदात्री समिति से जुड़े प्रतिनिधियों ने कई अच्छे सुझाव दिए लेकिन उनका प्रयास रहेगा कि इन सुझावों का समावेश बजट में हो, ताकि उद्यमियों को इसका लाभ मिल सके।
चार्टर्ड अकाउंटेंट की महत्वपूर्ण भूमिका
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में संविधान लागू होने से पहले सीए एक्ट लागू हो गया था। देश के महान नेता इस कानून का महत्व जानते थे, इसलिए आजादी के बाद इस कानून को आधार सम्मत बनाया गया। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने, करदाताओं की सही रूप से ऑडिट करने तथा ईमानदारी पूर्वक कर चुकाने में चार्टर्ड अकाउंटेंट की भूमिका महत्वपूर्ण है। उनकी जिम्मेदारी है कि वे औद्योगिक एवं वाणिज्यिक संस्थाओं तथा आमजन को कर अदायगी के प्रति सही राय देकर देश-प्रदेश के विकास में अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करे।
अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चार्टर्ड अकाउंटेंट अपने ‘क्लाइंट्स’ को अधिक से अधिक निवेश के लिए प्रोत्साहित करें, क्योंकि सीए सरकार और कारोबारी घरानों के बीच के बीच एक मजबूत पुल का काम करते हैं। साथ ही, उद्यमियों को सरकार की योजनाओं, नीतियों एवं कार्यक्रमों के संबंध में समुचित जानकारी उपलब्ध कराने की योग्यता रखते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान ने कई मशहूर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स देश को दिए हैं।सीआईआरसी के अध्यक्ष नीलेश गुप्ता ने काउंसिल की गतिविधियों की जानकारी दी। उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बताया कि काउंसिल द्वारा एमएसएमई हेल्पलाइन शुरू की गई है, जिसके माध्यम से कोई भी बेरोजगार सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।