CAA के खिलाफ प्रदर्शन, अजमेर दरगाह के अनेक खादिम भी शामिल हुए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CAA के खिलाफ प्रदर्शन, अजमेर दरगाह के अनेक खादिम भी शामिल हुए

अजमेर दरगार के अनेक खादिमों सहित मुस्लिम समाज के लोगों ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में

अजमेर दरगार के अनेक खादिमों सहित मुस्लिम समाज के लोगों ने शुक्रवार को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शन रैली में हिस्सा लिया और केन्द्र सरकार से इसे वापस लेने की मांग की। इन लोगों ने दरगाह के आध्यात्मिक गुरु और अजमेर दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन अली खान का पुतला दहन किया। 
उन्होंने दरगाह दीवान आबेदीन पर मुस्लिम समाज को सीएए मामले में गुमराह करने का आरोप लगाया। अजमेर दरगाह के खादिम सरवर चिश्ती ने कहा, ‘‘केन्द्र सरकार को इस कानून को वापस लेना चाहिए। यह कानून संविधान की उद्देशिका पर हमला है। 

राजस्थान सरकार ने महिलाओं पर अत्याचार रोकने के लिए उठाए कड़े कदम : CM गहलोत

सरकार को यह भी कहना चाहिए कि एनआरसी को लागू नहीं किया जायेगा।’’ दरगाह से शुरू हुई प्रदर्शन रैली भीड़भाड़ वाले दरगाह बाजार से होते हुए कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुई। प्रदर्शनकारियो ने ‘साम्प्रदायिक सोहार्द्र जिंदा रहे’ के नारे लगाये गये। चिश्ती ने अजमेर दरगाह दीवान पर मुस्लिम समाज के लोगो को यह कहकर गुमराह करने का आरोप लगाया कि यह कानून मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है। 
उन्होंने कहा कि इसलिए उनका आज पुतला भी दहन किया गया। उल्लेखनीय है कि दरगाह दीवान ने पिछले सप्ताह कहा था कि सीएए कानून मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है और उन्हें इससे डरने की जरूरत नहीं है। इससे उनकी नागरिकता को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने केन्द्र सरकार से इस कानून संबंधी शंकाओं और भय को दूर करने के बाद ही इसे लागू करने का आग्रह किया था। हालांकि सोमवार को दरगाह दीवान ने केन्द्र सरकार से सीएए कानून को लागू करने पर रोक लगाने की मांग की थी और इस बारे में एक पत्र प्रधानमंत्री के नाम लिखा था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।