रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने स्वदेशी टैंक की क्षमता का लिया जायजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने स्वदेशी टैंक की क्षमता का लिया जायजा

NULL

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने आज राजस्थान के सीमांत जिला जैसलमेर में स्वदेशी तकनीक से निर्मित अर्जुन टैंक की क्षमता का परीक्षण किया। सीतारमन आज वायुसेना के विशेष विमान से जैसलमेर एयरबेस पहुंची जहां सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। रक्षामंत्री कुछ देर एयरबेस पर ठहरने के बाद पोकरण के समीप खेतालाई फिल्ड फायरिंग रेंज गयी जहां उन्होंने डीआरडीओ की ओर से निर्मित अर्जुन टैंक एमके – 2 की क्षमता के लिए आयोजित परीक्षण का जायजा लिया।

उन्होंने टैंक की क्षमता का परीक्षण करने के बाद इसे सेना के लिये बहुत उपयोगी बताया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रक्षा मंत्री आज ही जैसलमेर व जोधपुर में सैन्य प्रतिष्ठानों का दौरा भी करेंगी और सैन्य अधिकारियों की बैठक भी लेंगी।

माना जा रहा है कि रक्षा मंत्री की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सीमा पर तैनात जवानों के ?क्रियाकलापों को नजदीक से देखने के साथ उनकी हौंसला अफजाई भी करना है। इस दौरान सेना के सदन कमान के आर्मी कमांडर, 12 कोर के कोर कमांडर व अन्य कई उच्चस्तरीय सेना व डीआरडीओ के अधिकारी भी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्री का पदभार संभालने के बाद निर्मला सीतारमण ने पहला अधिकारिक दौरा राजस्थान के बाड़मेर में स्थित उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन का किया था। इस दौरान उन्होंने सेना के जवानों से भी सीधा संवाद किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।