जोधपुर में रसोई गैस सिलेंडर फटने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हुई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जोधपुर में रसोई गैस सिलेंडर फटने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हुई

राजस्थान के जोधपुर में एक शादी समारोह के दौरान रसोई गैस सिलेंडर फटने से घायल पांच और लोगों

राजस्थान के जोधपुर में एक शादी समारोह के दौरान रसोई गैस सिलेंडर फटने से घायल पांच और लोगों के दम तोड़ देने के साथ ही इस घटना में मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 12 हो गयी।
एमजी अस्पताल के अधीक्षक राजश्री बेहरा ने बताया कि अस्पताल के ‘बर्न’वार्ड में झुलसे हुए 42 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है और उनमें आधे से ज्यादा गंभीर स्थिति में हैं।
उन्होंने बताया कि एक जनरल सर्जन, एक प्लास्टिक सर्जन, एक बाल चिकित्सक और एक एनेस्थेटिस्ट समेत 24 डॉक्टरों का एक दल घायलों की 24 घंटे देखभाल कर रहा है।
शेरगढ़ अनुमंडल के भुंगरा गांव में बृहस्पतिवार दोपहर को सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण विस्फोट हुआ था और घर में आग लग गयी थी, फलस्वरूप 50 से ज्यादा लोग झुलस गये थे। झुलसे लोगों में दूल्हा सुरेंद्र सिंह एवं उसके माता-पिता एवं परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हैं।
दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी थी जबकि पांच ने शुक्रवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि शनिवार को पांच और घायलों की मृत्यु हो गयी।
जयपुर के एसएमएस अस्पताल के चार डॉक्टरों के एक दल ने एम जी अस्पताल की बर्न इकाई का दौरा किया तथा घायलों के उपचार की समीक्षा की।
इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजस्थान मामलों के प्रभारी अरुण सिंह अस्पताल गये और उन्होंने घायलों के परिवार के सदस्यों सें भेंट की। वह ‘जन आक्रोश यात्रा’ में हिस्सा लेने के लिए जोधपुर पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।