कोटा अस्पताल में बच्चों की मौत का आंकडा 107 तक पहुंचा, परिजनों से मुलाकात के बाद ओम बिरला ने दिया ये बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोटा अस्पताल में बच्चों की मौत का आंकडा 107 तक पहुंचा, परिजनों से मुलाकात के बाद ओम बिरला ने दिया ये बयान

राजस्थान के कोटा स्थित जेके लॉन अस्पताल में बच्चों की मौत का आंकड़ा 107 पहुंच गया। इस अस्पताल

राजस्थान के कोटा स्थित जेके लॉन अस्पताल में बच्चों की मौत का आंकड़ा 107 पहुंच गया। इस अस्पताल में आज एक और बच्चे की मौत हो गई। इस सिलसिले में मृत बच्चों के परिजनों से मिलने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अस्पताल पहुंचे। वे अनंतपुरा के सुभाष विहार के मृतक बच्ची के परिजनों से मिले.ओम बिरला ने कहा कि मैं जेके लोन अस्पताल में निधन होने वाले शिशुओं के कुछ परिवारों से मिला। 
दुख की इस घड़ी में हम इन परिवारों के साथ खड़े हैं। मैंने राजस्थान के मुख्यमंत्री को दो बार पत्र लिखा है और चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए हैं।गौरतलब है कि 16 दिसंबर को रुखसार बानो नाम की महिला ने बच्ची को जन्म दिया था। बानो ने अस्पताल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उसकी बच्ची की मौत अस्पताल के स्टाफ की लापरवाही से हुई। 
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओम विरला ने रुखसार बानो को आर्थिक सहायता के बतौर कुछ रुपये दिए.वहीं केन्द्र सरकार की टीम भी कोटा के अस्पताल में दौरा करने पहुंची। बता दें कि शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा व परिवहन मंत्री प्रताप खाचरियावास के दौरे के लिए अस्पताल अधिकारियों ने कालीन बिछवाई और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। 
वहीं महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता ममता शर्मा को शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं ने अस्पताल का दौरा करने से रोक दिया और उन्हें अस्पताल में प्रवेश किए बगैर लौटना पड़ा। ममता शर्मा वापस जाओ, वापस जाओ के नारे लगाए गए।

मुजफ्फरनगर में पुलिस कार्रवाई से प्रभावित लोगों से मुलाकात के बाद बोलीं प्रियंका- जहां अन्याय होगा वहां हम खड़े होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।