अरब सागर से उठे तूफान बिपरजॉय ने तटीय इलाकों में तबाही मचा राखी है। बता दें कि उदयपुर समेत राजस्थान के कई इलाकों में शुक्रवार को इस तूफान का असर दिखाई दिया।उदयपुर के कई इलाकों में शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. हालांकि शुक्रवार को तूफान में मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक ताकत नहीं दिखाई दी। जैसे बारिश के दिनों में हवाओं के साथ बारिश होती है, वैसे ही बारिश हुई, हालांकि प्रसाशन ने पूरी तैयारी कर रखी है। हालात बिगड़ने और आपदा की स्थिति में बचाव टीमें तैनात हैं।
उदयपूर में 17 जून के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया
आपको बता दें उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ एरिया में शुक्रवार को हवाओं के कारण कुछ जगह पेड़ गिरे जिन्हें प्रसाशन ने हटाया। संभाग के सबसे बड़े महाराणा भूपाल चिकित्सालय के कार्डियोलॉजी विभाग के तीसरी मंजिल का कांच के एलिवेशन नीचे गिर गया। गनीमत रही कि उस समय नीचे कोई नहीं था। नीचे पड़े वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं मौसम विभाग ने उदयपूर में 17 जून के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आदेश जारी करते हुए अवकाश घोषित किया गया
बिपरजॉय तूफान के मद्देनजर उदयपुर जिले में शनिवार को इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत अवकाश रहेगा और काम बंद रहेंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) प्रभा गौतम ने बताया कि क्षेत्रीय स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक द्वारा बिपरजॉय तूफान के मद्देनजर शनिवार को एक दिवस के लिए शहरी रोजगार का अवकाश रखने की अभिशंसा की गई थी। इस पर आदेश जारी करते हुए अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने सभी निकायों को आदेश का पालन करने के लिए कहा है।