CPI ने किया किसान आंदोलन को समर्थन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CPI ने किया किसान आंदोलन को समर्थन

NULL

अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से राज्य सरकार की किसानों के प्रति असंवेदनशीलता एवं बेरूखी के खिलाफ एक सितम्बर से जारी आंदोलन को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने पूरा समर्थन देने का ऐलान किया है।

पार्टी के राज्य सचिव मंड़ल सदस्य रविन्द शुक्ला ने बताया कि आंदोलनरत किसान कल चार सितम्बर को पूरे राज्य में सरकार का पुतला दहन करेंगे। माकपा ने राज्य सरकार से मांग की है कि अविलम्ब अखिल भारतीय किसान सभा के पदाधिकारियों से वार्ता कर किसानों की न्यायोचित मांगों का समाधान करें।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में किसानों के कर्जे माफी, लागत से डेढ़ गुणा ज्यादा लाभकारी मूल्य देने, आवारा पशु समस्या सहित किसानों की ज्वलन्त मांगों को लेकर जिला स्तर पर चल रहे किसानों के महापड़ाव आंदोलन को माकपा का पूर्ण समर्थन रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।