कोरोना वायरस : राजस्थान में कोरोना के 49 नए मामलों की पुष्टि, संक्रमितों का आंकड़ा 2,083 तक पहुंचा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना वायरस : राजस्थान में कोरोना के 49 नए मामलों की पुष्टि, संक्रमितों का आंकड़ा 2,083 तक पहुंचा

राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर के रामगंज इलाके की 65

राजस्थान में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। वायरस से निपटने के लिए सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है। शनिवार को राज्य में कोरोना के 49 नए मरीज सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। 49 नए मरीजों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,083 तक पहुंच गई है।
राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर के रामगंज इलाके की 65 साल की एक महिला का शनिवार को निधन हो गया। कोरोना वायरस से संक्रमित मिली इस महिला को 23 अप्रैल को यहां एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें ह्रदय धमनी संबंधी रोग की शिकायत भी थी। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी मौतों की संख्या 33 हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।
वहीं, कोरोना वायरस से संक्रमण के 49 नए मामले शनिवार रात 9 बजे तक सामने आए। राज्य में संक्रमण की कुल संख्या 2,083 हो गई। नए मामलों में जयपुर में 15, जोधपुर में 10, अजमेर में 6, कोटा व झालावाड़ में पांच-पांच, धौलपुर व भरतपुर दो-दो और चित्तौड़गढ़, राजसमंद, झुंझुनू व डूंगरपुर में एक एक नया मामला शामिल है। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के अलावा 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर एवं जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्य में 22 मार्च से लॉकडाउन लागू है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।