राजस्थान में फिर बढ़ने लगा कोरोना, जोधपुर में नवजात समेत 7 नए मामले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान में फिर बढ़ने लगा कोरोना, जोधपुर में नवजात समेत 7 नए मामले

जोधपुर में नवजात समेत 7 कोविड पॉजिटिव, स्थिति स्थिर

राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। जोधपुर में एक नवजात समेत सात नए मरीज कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी मरीजों की स्थिति स्थिर है और सरकारी अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

देशभर में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राजस्थान में भी कोविड संक्रमण ने फिर दस्तक दी है। राज्य में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के कुल 7 नए मामले सामने आए हैं। इनमें जोधपुर में भी संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं, जहां एक नवजात समेत कई मरीज कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। जोधपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि जोधपुर एम्स में कुछ मरीज अन्य बीमारियों के इलाज के लिए भर्ती किए गए थे। जब उनकी कोविड जांच की गई, तो वे पॉजिटिव पाए गए। हालांकि, राहत की बात यह है कि फिलहाल सभी मरीजों की स्थिति स्थिर और नियंत्रण में है। सभी सरकारी अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

भारत में कोविड-19 के बाद लोगों का सरकार पर भरोसा बढ़ा

सीएमएचओ जोधपुर सुरेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कोविड-19 के बारे में लोग 2019 से ही जागरूक हैं। वर्तमान में एम्स और अन्य संबद्ध अस्पतालों में कुछ मरीज भर्ती हैं, जो अन्य बीमारियों के कारण अन्य जिलों से रेफर होकर आए थे। कोविड प्रोटोकॉल के तहत जांच में कई पॉजिटिव पाए गए, लेकिन सभी स्वस्थ हैं और उनमें कोई गंभीर लक्षण नहीं है। हमारे सभी संबद्ध अस्पताल कोविड से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

उन्होंने आगे कहा कि मीडिया के माध्यम से मैं जनता से अपील करता हूं कि कोविड को लेकर जागरूक रहें, लेकिन अनावश्यक डर से बचें। बेवजह की चिंता और भय अपने आप में एक बीमारी है। स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जोधपुर में एम्स और अन्य मेडिकल कॉलेज होने के कारण अन्य जिलों से रेफरल मरीज आते हैं। इन मरीजों की ट्रैकिंग की गई है और सभी स्वस्थ हैं। किसी भी मरीज में गंभीर लक्षण या बीमारी की प्रवृत्ति नहीं देखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।