कोरोना ने फिर पसारे पैर, जयपुर के स्कूल में 11 बच्चे मिले पॉजिटिव, प्रशासन ने बंद कराया स्कूल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना ने फिर पसारे पैर, जयपुर के स्कूल में 11 बच्चे मिले पॉजिटिव, प्रशासन ने बंद कराया स्कूल

15 नवम्बर से शत प्रतिशत क्षमता के साथ शिक्षण संस्थान खुलने के साथ ही अब कोरोना ने अपने

15 नवम्बर से शत प्रतिशत क्षमता के साथ शिक्षण संस्थान खुलने के साथ ही अब कोरोना ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। स्कूलों में अब बच्चों के पॉजिटिव आने का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है। राजस्थान के जयपुर के जयश्री पेड़ीवाल स्कूल के11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक ही स्कूल के इतने बच्चों का संक्रमित होना प्रशासन को चिंता में डाल दिया हैं।इस स्कूल में पढ़ने वाले 12 बच्चों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से 11 बजे संक्रमित मिले हैं।
जयपुर के एक ही स्कूल के 11 बच्चे कोविड पॉजिटिव 
जयश्री पेड़ीवाल इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले 11 छात्रों के पॉजिटिव  आने के बाद स्कूल प्रबंधन ने कक्षा 6 से 8वीं तक की स्कूल को एक सप्ताह तक बंद करने का फैसला ले लिया है। स्कूल में डे बॉर्डिंग होने के चलते स्कूल के बच्चों की लगातार जांच की जा रही थी। इस दौरान कक्षा 11वीं का एक छात्र पॉजिटिव मिला, तो मूल रूप से मुम्बई का रहने वाला है और अभी कुछ समय पहले ही मुम्बई से छात्र लौटा था। एक अन्य छात्र जो बीकानेर का रहने वाला है उसके भी पॉजिटिव आने की सूचना मिली है, लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। 
स्कूल प्रबंधन द्वारा ऑनलाइन क्लास शुरू की
कक्षा 6वीं से 12वीं तक की स्कूल बंद करने के साथ ही अब स्कूल प्रबंधन द्वारा ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी है। गौरतलब है कि 15 नवम्बर के बाद से अब तक 20 साल की उम्र तक के करीब एक दर्जन बच्चे पॉजिटीव आ चुके हैं, तो वहीं पिछले दिनों एक ढाई साल के बच्चों की कोरोना के मौत भी हो चुकी है। बच्चों में बढ़ता कोरोना का संक्रमण अब अभिभावकों के लिए चिंता का विषय भी बनता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।