'ट्रेंड टेररिस्ट' के युग में ले जाएगा 'अग्निवीर' सिस्टम, राजस्थान के मंत्री का विवादित बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘ट्रेंड टेररिस्ट’ के युग में ले जाएगा ‘अग्निवीर’ सिस्टम, राजस्थान के मंत्री का विवादित बयान

राजस्थान के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने केंद्र की अग्निपथ योजना को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने

राजस्थान के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने केंद्र की अग्निपथ योजना को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर सिस्टम हमें ‘ट्रेंड टेररिस्ट’ के युग में ले जाएगा। केंद्र सरकार को युवाओं के भविष्य को लेकर सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार एक मिलिटेंट खड़ा कर रही है।
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब विधायक-सांसद रहने के बाद भी पेंशन मिलती है तो फिर अग्निवीर को पेंशन क्यों नहीं? जबकि अग्निपथ स्कीम में तीन से चार साल नौकरी करने के बाद युवा बेरोजगार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि समय रहते आने वाले दिनों में देश का युवा इसको समझेगा।

अजमेर दरगाह का खादिम गिरफ्तार, नुपुर शर्मा की गर्दन काटने वाले को अपना घर देने का किया था ऐलान

उन्होंने कहा कि आप (केंद्र) अग्निवीर जैसी स्कीम लाए हैं। आप नौजवान साथी को पांच साल, चार साल, तीन साल की नौकरी दे रह हो, कम से कम पेंशन तो दीजिए। आप एक मिलिटेंट खड़ा कर रहे हो। आने वाले समय में देश को ‘ट्रेंड टेररिस्ट’ की तरफ जाने के लिए  खड़ा कर रहे हो। यह गलत है।
रामलाल जाट ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए हम हर प्लेटफार्म पर इस स्कीम का विरोध करेंगे। राहुल गांधी जिन मुद्दों को उठा रहे हैं, उनका समर्थन करते हुए हम देश को जागृत करेंगे। बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर बिहार, यूपी, हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों में युवाओं ने बवाल किया था। कई ट्रेनों को आग के हवाले भी कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।