कांस्टेबल 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांस्टेबल 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार

5,000 रुपये नाली में फेंक दी थी जिसे ब्यूरो ने बरामद कर लिया। कांस्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बाड़मेर के सिणधरी थाने में तैनात एक कांस्टेबल को 5,000 रुपये की कथित रिश्वत लेते रविवार को रंगें हाथों गिरफ्तार किया।
 
बाड़मेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी श्रवणकुमार के विरूद्व दर्ज मामले में अंतिम रिपोर्ट (एफआर) लगाने के एवज में सिणधरी थाने में तैनात आरोपी कांस्टेबल डालूराम जाट (25) ने जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक प्रेमकुमार के साथ मिली भगत कर 12,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। 
उन्होंने बताया कि आरोपी ने परिवादी से पूर्व में 5,000 रुपये नगद और 2,000 रुपये पेटीएम के जरिये ले लिये थे। आरोपी कांस्टेबल को आज परिवादी से शेष राशि 5,000 रुपये लेते हुए रंगें हाथों गिरफ्तार किया गया।
 
उन्होंने बताया कि ब्यूरो के दल को देख आरोपी कांस्टेबल ने लेनदेन स्थल से रिश्वत की राशि 5,000 रुपये नाली में फेंक दी थी जिसे ब्यूरो ने बरामद कर लिया। कांस्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।