चुनाव हारने से खत्म नहीं होगी कांग्रेस, गहलोत बोले- पार्टी अब भी बहुत मजबूत! मोदी विपक्ष को गंभीरता से लें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चुनाव हारने से खत्म नहीं होगी कांग्रेस, गहलोत बोले- पार्टी अब भी बहुत मजबूत! मोदी विपक्ष को गंभीरता से लें

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विपक्ष की बात को

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विपक्ष की बात को भी गंभीरता से लेना चाहिए और उसके अनुसार कार्य करना चाहिए। गहलोत ने कहा कि आज भी कांग्रेस बहुत मजबूत पार्टी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पिछले सात साल से लगातार प्रधानमंत्री और केन्द्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं और उन्हें कठघरे में खड़ा किया है। गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने बहुत पहले ही आगाह कर दिया था कि कोरोना की स्थिति भयावह होने वाली है और सरकार को चाहिए कि वह अभी से ही ध्यान दे और कदम उठाए।
PM मोदी को सुन्नी चाहिए विपक्ष की बात :अशोक गहलोत 
गहलोत ने कहा, ‘‘विपक्ष तो आपको केवल आगाह ही कर सकता है, उन्होंने (राहुल गांधी ने) किया, उनकी बात सच निकली। राहुल गांधी ने जो पहले आगाह किया था, वही सच हो रहा है। मोदी जी को विपक्ष के नेता की बात को गंभीरता से लेना चाहिए और उसके अनुरूप कदम उठाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं मुख्यमंत्री हूं और यदि कार्यकर्ता या विपक्ष का कोई नेता कुछ बोलता है तो मैं उस पर गौर करता हूं और उनकी बातों में दम होता है तो मेरी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि मैं जनहित के लिए उस बात का निरीक्षण करूं और उसे लागू करवाऊं।’’ उन्होंने कहा कि आज इस तरह का माहौल बन गया है जैसे कांग्रेस वाले दुश्मन हैं।
गहलोत ने किया दावा- कभी नहीं हो सकता कांग्रेस मुक्त भारत 
गहलोत ने कहा, ‘‘आज कांग्रेसमुक्त भारत की बातें की जाती है, लेकिन कांग्रेस-मुक्त भारत कभी नहीं होना वाला है, अगले 100 साल तक भी नहीं। जो मुक्त करने की बात करते हैं, वे खुद मुक्त हो जाएंगे, क्योंकि उनका रास्ता सही रास्ता नहीं है, उनका रास्ता कथनी व करनी में अंतर वाला है।’’ उन्होंने कहा कि जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करना बहुत आसान काम है, लेकिन लोकतंत्र में धर्म निरपेक्षता और संविधान की मूलभावना से बात होनी चाहिए। गहलोत ने कहा कि जब 2014 में नरेन्द्र मोदी ने चुनाव जीता था तब वोट शेयर केवल 31 फीसदी था यानी 31 फीसदी वोट शेयर के साथ वह प्रधानमंत्री बने थे, जबकि 69 प्रतिशत वोट शेयर उनके खिलाफ था।
चुनाव हारने मात्र से खत्म नहीं होगी कांग्रेस पार्टी 
उन्होंने अतीत में कांग्रेस पार्टी के उतार चढ़ाव का जिक्र करते हुए रविवार को कहा कि कांग्रेस चुनाव हारने मात्र से खत्म नहीं होने वाली और यह अब भी एक मजबूत पार्टी है, जिसकी पूरे देश के हर घर में मौजदूगी है। उन्होंने 1977 के आम चुनावों में कांग्रेस पार्टी की भारी हार का उदाहरण दिया, जब इंदिरा गांधी भी चुनाव हार गई थी और कहा कि पार्टी ने बाद में जोरदार वापसी की और सरकार बनाई। उन्होंने कहा, ‘‘…उस वक्त भी कांग्रेस कहां खत्म हुई? कांग्रेस चुनाव हारने से खत्म नहीं होती है। कांग्रेस आज भी एक बहुत मजबूत पार्टी है।’’

Rajasthan: गहलोत बोले- देश में चुनाव के नाम पर हो रहा जातियों का ध्रुवीकरण, पनप रही है अलग विचारधारा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।