कांग्रेस को ऐसी केंद्रीय भूमिका निभानी होगी, जिसके इर्द-गिर्द सभी सहयोगी दल एकजुट हो सकें : पायलट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस को ऐसी केंद्रीय भूमिका निभानी होगी, जिसके इर्द-गिर्द सभी सहयोगी दल एकजुट हो सकें : पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को हराने और 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने के लिए उनकी पार्टी को ऐसी केंद्रीय भूमिका निभानी चाहिए, जिसके इर्द-गिर्द उसके घटक एवं सहयोगी एकजुट हो सके।
उन्होंने कहा कि इस साल खासकर हिंदी भाषी राज्यों में कांग्रेस का विधानसभा चुनाव जीतना, ऐसा होने के लिए बहुत अहम है।
पायलट ने कहा, ‘‘2024 का लोकसभा चुनाव अब बहुत दूर नहीं है, जबतक कांग्रेस पार्टी राज्यों में चुनाव नहीं जीतती है, तबतक हमारे गठबंधन के लिए 2024 का चुनाव जीतना आसान नहीं होगा। ये हिंदी भाषी राज्य-राजस्थान, छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश हमारे लिए अहम हैं, हमें जरूर इन राज्यों में जीतना चाहिए, तभी हम 2024 में राजग को हराने के लिए एक गंभीर चुनौती बन पायेंगे।’’
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि 2019 में पुलवामा प्रकरण एवं अन्य सारी बातों के बावजूद राजग को बस 39 प्रतिशत वोट ही मिले, जिसका मतलब है कि 61 फीसद मतदाताओं ने उसके विरूद्ध वोट डाला।
पायलट ने कहा, ‘‘विपक्षी दलों को साथ आना ही चाहिए और कांग्रेस को ऐसी केंद्रीय भूमिका निभानी चाहिए, जिसके इर्द-गिर्द हमारे सभी साझेदार एवं सहयोगी एकसाथ आ सकें। जीत का सिलसिला अब शुरू होगा, हमने हिमाचल में शुरुआत कर दी है, अब हम पूर्वोत्तर में जीतेंगे, फिर कर्नाटक और बाद में तीन राज्य आयेंगे– हम इन सभी जगहों पर चुनाव जीतेंगे और 2024 में हमारा गठबंधन चुनाव जीतेगा।’’
उन्होंने विश्वास प्रकट किया कि कांग्रेस कर्नाटक चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी, क्योंकि राज्य के लोग ऐसी सरकार देखना चाह रहे हैं, जो उनके लिए काम करे और ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।