बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

NULL

राजस्थान में अजमेर शहर कांग्रेस ने आज महंगाई, बेरोजगारी, महिला शोषण के खिलाफ प्रदर्शन कर सांकेतिक उपवास रखा। महावीर सर्किल फव्वारा चौराहे पर किए जा रहे प्रदर्शन में प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर गुब्बार निकाला गया। कांग्रेसियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा की वसुंधरा सरकार के खिलाफ बिगुल बजाने का ऐलान किया। खास बात यह है कि यह सांकेतिक उपवास एवं प्रदर्शन ऐसे समय किया गया जब मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र जहाँ यह प्रदर्शन चल रहा है में जन सुनवाई कर रही है।

युवा कांग्रेस ने इस उपवास एवं प्रदर्शन में जिन प्रमुख मुद्दों को उठाया है उनमें प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, किसानों की आत्महत्या, महिलाओं का यौन उत्पीडऩ, बिगड़ती चिकित्सा व्यवस्था, बढ़ती महंगाई, भेदभाव पूर्ण व्यवहार, सांप्रदायिकता, बढ़ता भ्रष्टाचार तथा युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी प्रमुख मुद्दे है।

युवा कांग्रेसियों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए और बैनरों पर’ जलता राजस्थान करें पुकार, अंधी -बेरी वसुंधरा सरकार’ जैसे नारों को प्रमुखता से लिखते हुए लोकसभा संसदीय उपचुनाव में बिगुल बजाया। आज के धरने प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष विजय जैन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान, युवा कांग्रेसी हेमंत भाटी, उपाध्यक्ष कुलदीप कपूर, प्रमिला कौशिक, युवा कांग्रेस अध्यक्ष यासीर चिश्ती सहित सैंकड़ों युवा व वरिष्ठ कांग्रेसी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि वसुंधरा राजे की शहर में मौजूदगी को देखते हुए प्रशासन ने कांग्रेसियों को प्रदर्शन के लिए सीमित दायरे में रर्खाी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।