कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने राजस्थान के हालिया घटनाक्रमों का‘भारत जोड़ो यात्रा’'(Bharat Jodo Yatra) पर असर होने की धारणा को खारिज करते हुए रविवार को कहा कि पार्टी की प्रदेश इकाई पूरी तरह एकजुट है तथा फिलहाल इस बात पर ध्यान है कि प्रदेश में यात्रा को दूसरे राज्यों की तुलना में ज्यादा सफल बनाया जाए।
बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के साथ अपने मतभेदों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तंज को लेकर पलटवार करते हुए पायलट ने कहा कि यह सब उस दल की तरफ से हो रहा है जहां मुख्यमंत्री पद के कम से कम एक दर्जन दावेदार हैं।उन्होंने साक्षात्कार में कहा, ‘‘भाजपा में बहुत ज्यादा गुटबाजी है। वे पिछले चार वर्षों में राजस्थान में अच्छे विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पाए हैं।’’
चुनाव की दिशा में हमारे प्रयासों को मजबूत करेगी
राजस्थान में कांग्रेस की अंदरूनी कलह का असर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर होने से जुड़ी चिंताओं के बारे में पूछे जाने पर पायलट ने कहा,‘‘जहां तक राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का सवाल है तो इसको लेकर पार्टी में पूरी तरह एकजुटता है और हम इसे सफल बनाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘इसमें किसी व्यक्ति- ए, बी या सी का सवाल नहीं है। पार्टी के रूप में हमने सरकार बनाने के लिए बहुत मेहनत की है और राहुल की यात्रा अगले 12 महीनों के भीतर होने वाले चुनाव की दिशा में हमारे प्रयासों को मजबूत करेगी।’’
कई पहलुओं को लेकर लंबी चर्चा हुई
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के हालिया जयपुर दौरे के संदर्भ में पायलट ने कहा कि यात्रा के कई पहलुओं को लेकर लंबी चर्चा हुई और इसको लेकर बातचीत हुई कि कैसे कार्यकर्ताओं को लामबंद करना है तथा लाखों लोग यात्रा में शामिल होंगे।उन्होंने जोर दिया कि यात्रा के संदर्भ में किसी भी तरह की चिंता का कोई सवाल नहीं उठता।
राजस्थान में यात्रा दूसरे राज्यों से ज्यादा सफल हो
पायलट ने कहा, ‘‘कुछ कहानियां गढ़ने की कोशिश हो सकती है, लोग विवाद पैदा करने करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन पार्टी पूरी तरह एकजुट है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि राजस्थान में यात्रा दूसरे राज्यों से ज्यादा सफल हो।’उन्होंने कहा कि 2013 के विधानसभा चुनाव में अशोक गहलोत की अगुवाई वाली सरकार के समय कांग्रेस 200 सदस्यीय विधानसभा में 21 सीट पर सिमट गई थी और फिर वहां से पार्टी ने मेहनत की तथा 2018 में बहुमत हासिल किया।पायलट ने कहा कि कांग्रेस को उम्मीद है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से राजस्थान में उसे फायदा होगा तथा यह यात्रा ऐतिहासिक होगी।