कांग्रेस ने चार एवं भाजपा ने दो महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस ने चार एवं भाजपा ने दो महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे

राजस्थान में आगामी उन्नतीस अप्रैल से दो चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने चार

राजस्थान में आगामी उन्नतीस अप्रैल से दो चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने चार महिला प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अब तक घोषित अपने तेईस उम्मीदवारों में दो महिलाओं को चुनाव लड़ने का मौका दिया है।

कांग्रेस ने राज्य की सभी पच्चीस सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतार चुकी है और इसमें चार महिलाओं को अपना प्रत्याशी बनाया है जिनमें राष्ट्रकुल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता एवं विधायक कृष्णा पुनिया जयपुर ग्रामीण से, पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा नागौर, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल जयपुर तथा विधायक मुरारी लाल मीणा की पत्नी सविता मीणा दौसा से चुनाव लड़ रही है।

वसुंधरा की नाराजगी का किनार कर बीजेपी ने बेनीवाल मिलाया हाथ

श्रीमती पुनिया का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी एवं केन्द्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, ज्योति मिर्धा का मुकाबला राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के संयोजक हनुमान बेनीवाल, श्रीमती खंडेलवाल का मुकाबला सांसद रामचरण बोहरा से होगा।

उधर भाजपा ने आज अपनी उम्मीदवारों की तीसरी सूची में पूर्व विधायक दीया कुमारी को राजसमंद तथा पूर्व सांसद गंगाराम कोली की बहु रंजीता कोली को भरतपुर (सुरक्षित) सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। दीया कुमारी का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी देवकीनंदन गुर्जर एवं श्रीमती रंजीता कोली का मुकाबला कांग्रेस के अभिजीत जाटव से होगा।

राज्य में अब तक हुए सोलह आम लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने 27 बार महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारा जिनमें बारह बार महिलाएं लोकसभा पहुंची। इनमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा गिरिजा व्यास सर्वाधिक चार बार लोकसभा पहुंची। इसी तरह भाजपा ने इस दौरान 19 बार महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारा जिनमें 12 महिलाएं लोकसभा पहुंची। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सबसे अधिक पांच बार लोकसभा का चुनाव जीता। भाजपा की अभी दौसा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा होना शेष हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।