Congress Crisis: शांति धारीवाल बोले- गहलोत को बदला गया तो कांग्रेस को नुकसान होगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Congress crisis: शांति धारीवाल बोले- गहलोत को बदला गया तो कांग्रेस को नुकसान होगा

शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल के घर हुई बैठक का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें धारीवाल यह कहते

राजस्थान (Rajasthan) कांग्रेस में सियासी घमासान मचा हुआ है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के वफादार विधायकों की शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल के घर हुई बैठक का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें धारीवाल यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि अगर गहलोत को बदला गया, तो पार्टी को नुकसान होगा। उन्होंने कहा, वह चाहते हैं कि किसी भी तरह अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने रहें।
धारीवाल द्वारा कही गई मुख्य बातें –
* उन्होंने कहा, आलाकमान में बैठा हुआ कोई आदमी यह बता दे कि अशोक गहलोत के पास कौन से दो पद हैं, जो उनसे इस्तीफा मांग रहे हैं। अभी उनके पास केवल मुख्यमंत्री का पद है और जब दूसरा पद मिलेगा तब कोई बात उठेगी।
* जैसलमेर-जयपुर में कांग्रेस सरकार गिराने की भाजपा की कोशिश को विफल करने के लिए एकसाथ डेरा डालने वाले 102 विधायकों में से किसी को भी मुख्यमंत्री बनाया जाए, तो कोई आपत्ति नहीं है।
* ‘‘आज क्या बात उठ गई, आज आप इस्तीफा मांगने के लिये तैयार हो रहे हो। जिस षड्यंत्र से पंजाब खोया…राजस्थान भी खोने जा रहे हैं।” अपन लोग संभल जायें तो राजस्थान बचेगा वरना राजस्थान भी हाथ से जायेगा। 
* ‘‘विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने पहले दिन ही मना कर दिया था कि उनका कोई लेना देना नहीं है इस पद से.. मैं जहां पर हूं वहां प्रसन्न हूं। ना तो वो उम्मीदवार थे और ना उनको उम्मीदवार बनाया गया। लेकिन जानबूझकर एक मीडिया में खबर छपवाकर यह विवाद उत्पन्न किया गया।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।