राजस्थान में शीतलहर का कहर , न्यूनतम तापमान में आई गिरावट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान में शीतलहर का कहर , न्यूनतम तापमान में आई गिरावट

NULL

राजस्थान के कई हिस्से शीतलहर की चपेट में है बता दे कि राजस्थान के भीलवाड़, अलवर, चूरू, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, पिलानी में शीतलहर का प्रकोप बना रहा और हवा चलने के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार अलवर में न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दु के करीब 0.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सीकर में 1.5 डिग्री, माउंट आबू और चूरू दो में दो डिग्री, श्रीगंगानगर में 2.2 डिग्री, पिलानी में 3.4 डिग्री, भीलवाड़ में चार डिग्री, वनस्थली-चित्तौड़गढ़ में 5.1 डिग्री, बीकानेर में 6.4 डिग्री, बूंदी में 6.5 डिग्री, डबोक में 61 8 डिग्री, जयपुर में 6.9 डिग्री, जालौर और सवाई माधोपुर में 7-7 डिग्री, कोटा-अजमेर में 7.6-7.6 डिग्री, जैसलमेर में 9.1 डिग्री और जोधपुर में 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा, वहीं प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में कल अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री से लेकर 26.7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि भीलवाड़, अलवर, चूरू, पिलानी, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में आगामी शुक्रवार तक शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा। विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने और उथर पूर्वी हिस्सों में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।