Rajasthan Weather : राजस्थान में बढ़ी ठंड, इस शहर में सबसे अधिक सर्दी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rajasthan Weather : राजस्थान में बढ़ी ठंड, इस शहर में सबसे अधिक सर्दी

Rajasthan Weather Alert : राजस्थान में मौसम ने अचानक करवट ली है। यहां के ज्यादातर शहरों में अचानक

Rajasthan Weather Today : राजस्थान के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। मंगलवार को अधिकांश शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे रात में सर्दी बढ़ गई। शेखावाटी में रात का तापमान सिंगल डिजिट में आ गया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 29 नवंबर तक राज्य के उत्तरी जिलों में कोहरा भी छाने का पूर्वानुमान जताया है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान 32.6 डिग्री बाड़मेर और 32 डिग्री जैसलमेर में दर्ज हुआ।

जयपुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री

जालोर में 31.9 डिग्री, जोधपुर 31.4 डिग्री, बीकानेर में 30.2 डिग्री और भीलवाड़ा में 30.4 डिग्री दर्ज किया गया है। जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज हुआ था।

जयपुर में रात का तापमान लुढ़का

पश्चिमी राजस्थान के जिलों में तापमान दिन में भले बढ़कर 32 डिग्री से ऊपर चले गए हो। मगर, शेखावाटी के जिलों में वापस उत्तरी हवा चलनी शुरू हो गई। इससे रात के तापमान में गिरावट दर्ज हुई। सीकर में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री गिरकर 8.5 डिग्री पर दर्ज हुआ। चूरू में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री और फतेहपुर में 8.2 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री लुढ़कर 13.5 डिग्री पर दर्ज हुआ।

आगे कैसा रहेगा मौसम?

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले दो से तीन तापमान में खास परिवर्तन नहीं होने की संभावना जताई है। हनुमानगढ़, गंगानगर, झुंझुनूं के एरिया में 27 से 29 नवंबर तक कोहरा छाने की संभावना है। इन जिलों के तापमान में भी मामूली गिरावट के साथ सर्दी बढ़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।