सीएम गहलोत ने उपरिगामी मार्ग को लेकर की गडकरी से बात, निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने का किया आग्रह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीएम गहलोत ने उपरिगामी मार्ग को लेकर की गडकरी से बात, निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने का किया आग्रह

सीएम गहलोत ने जोधपुर में प्रस्तावित उपरिगामी मार्ग को लेकर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात की है।

सीएम गहलोत ने जोधपुर में प्रस्तावित उपरिगामी मार्ग को लेकर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात की है। बात-चीत के दौरान कहा- कि ‘‘मुझे प्रसन्नता है कि मेरे आग्रह को स्वीकार करते हुए इस उपरिगामी मार्ग का काम राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने अपने हाथ में लिया है।’’
शीघ्र ही की जाएगी डीपीआर तैयार
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने 2019-20 के बजट में इस उपरिगामी मार्ग की परियोजना रपट (डीपीआर) बनाने की घोषणा की थी, जिसके क्रम में राजस्थान सरकार के सार्वजनिक निर्माण विभाग ने आवश्यक प्रस्ताव एनएचएआई को भेज दिए थे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने हाल ही में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट की नियुक्ति की है, जिसके द्वारा शीघ्र ही डीपीआर तैयार की जाएगी।
निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने का गहलोत ने किया आग्रह
गहलोत ने एनएचएआई से आग्रह किया है कि डी.पी.आर तैयार होने के पश्चात इसकी निविदाएं आमंत्रित कर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाए। पूर्व में मुख्यमंत्री ने गडकरी के साथ एलिवेटेड रोड को लेकर एक बैठक भी की थी। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से जोधपुर में आवागमन सुगम हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।