कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 579 हो गई है। इसी के चलते राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस अभियान के दौरान कोरोनो के कारण किसी भी सरकारी कर्मचारी के मृत्यु पर उसके परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
कोरोना संकट को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में होम मेड मास्क लगाकर दिखे PM मोदी
बता दें इससे पहले केंद्र सरकार ने मेडिकल स्टाफ सहित कोरोना योद्धाओं को 50 लाख रुपये के चिकित्सा बीमा कवर देने की घोषणा की थी, हालांकि, अब, राज्य सरकार ने इसे अन्य कर्मचारियों के लिए भी बढ़ाया है जो कोरोना वायरस ऑपरेशन का हिस्सा हैं।
राज्य सरकार ने कहा कि अनुबंध के आधार पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी इस वित्तीय सहायता योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। पटवारियों, ग्राम सेवकों, कांस्टेबलों, सफाई कर्मचारियों सहित संविदा कर्मचारियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं की तरह मानदेय पर कार्यरत लोगों को भी लाभार्थियों में शामिल किया गया है।