CM गहलोत ने BJP पर लगाया आरोप, कहा- केंद्रीय एजेंसियों के सियासी इस्तेमाल ने इनकी साख को किया बर्बाद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM गहलोत ने BJP पर लगाया आरोप, कहा- केंद्रीय एजेंसियों के सियासी इस्तेमाल ने इनकी साख को किया बर्बाद

अशोक गहलोत ने भी भाजपा पर सीबीआई व आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाया।

केंद्र की मोदी सरकार पर अक्सर केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक एजेंडे के लिए करने के लिए किया जाता रहा है, इस कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सीबीआई व आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि भाजपा इनका इस्तेमाल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए कर रही है जिससे इनकी साख बर्बाद हो गई है। 
सीएम गहलोत ने ट्वीट किया, ‘ इन सभी केन्द्रीय संस्थाओं की विश्वसनीयता मौटे तौर पर वर्षों तक निष्पक्ष तरीके से काम करने की रही थी लेकिन जिस तरह भाजपा अपना राजनीतिक एजेंडा पूरा करने के लिए इन एजेंसियों को निर्देश दे रही है उससे इनकी साख बर्बाद हो गई है।’
1625564036 g1
सीएम गहलोत के मुताबिक, ‘इन संस्थाओं में काम कर रहे अधिकतर अधिकारियों के खुद के जेहन में ये बात आ चुकी है। फिर भी मजबूरी में उन्हें कार्रवाई करनी पड़ती है। मुझे विश्वास है कि समय आने पर केन्द्रीय संस्थाओं का राजनीतिक दुरुपयोग करने वाली भाजपा को जनता माकूल जवाब देगी।’
1625564043 g2
उत्तर प्रदेश में सीबीआई के छापों का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘जब भी किसी राज्य में चुनाव आते हैं या फिर राजनैतिक संकट पैदा किया जाता है तो विशेष निर्देशों के साथ सीबीआई, इनकम टैक्स व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सक्रिय कर दिया जाता है। यूपी में चुनाव पास आते ही सीबीआई ने छापेमारी करना शुरू कर दिया है।’ गहलोत के अनुसार पहले पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और कर्नाटक इत्यादि राज्यों में भी इन संस्थाओं का दुरुपयोग हुआ।
1625564065 g3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।