CM गहलोत ने पेयजल परियोजना को प्राथमिकता से पूरा करने के दिए निर्देश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM गहलोत ने पेयजल परियोजना को प्राथमिकता से पूरा करने के दिए निर्देश

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर-बाड़मेर-पाली के लिए प्रस्तावित परियोजना को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर-बाड़मेर-पाली के लिए प्रस्तावित परियोजना को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। गहलोत ने मंगलवार को राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी में पेयजल और विद्युत आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक की। 
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जोधपुर-बाड़मेर-पाली के लिए राजीव गांधी लिफ्ट परियोजना के तहत एशियाई विकास बैंक की मदद से 1454 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली प्रस्तावित पेयजल परियोजना को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में एएफडी योजना के तहत 287.38 करोड़ रुपये की लागत वाली जोधपुर पुर्नगठन परियोजना के तीसरे चरण, ईसरदा बांध से दौसा और सवाई माधोपुर के लिए पेयजल वितरण योजना तथा बीकानेर शहर पुर्नगठन योजना को सैद्धान्तिक स्वीकृति दी गई। साथ ही बैठक में बताया गया कि इस समय राज्यभर में कुल 4500 गांवों और 47 शहरों में आवश्यकतानुसार टैंकरों के माध्यम से पेयजल भेजा जा रहा है। 
मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टर को आकस्मिक निधि के लिए पर्याप्त अग्रिम राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ताकि पानी की कमी की शिकायत मिलने पर तुरंत टैकर भिजवाये जा सकें। बैठक में जलदाय मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य और प्रमुख शासन सचिव संदीप वर्मा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।