राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केरल के कोच्चि स्थित नौसेना के बेस में हैलीकॉप्टर हेंगर का दरवाजा टूट कर गिरने से भरतपुर निवासी अजीत सिंह सहित दो नौसेना कर्मियों की मौत हो जाने पर दुख जताया हैं। गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि यह बहुत दुखद और दुर्भार्यपूर्ण हैं कि कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान बेस पर एक हेलीकॉप्टर हेंगर का दरवाजा गिर जाने से भरतपुर के अजीत सिंह सहित दो नौ सेनाकर्मियों की जान चली गई।
This is very sad & unfortunate that two Navy personnel including #Bharatpur‘s Sh.Ajit Singh hv lost lives after the door of a helicopter hangar fell on them at Southern Naval Command’s base in Kochi. My condolences to bereaved families.May God give them strength to bear this loss
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 28, 2018
उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि ईश्वर उन्हें यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। इसी तरह उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी इस घटना पर दुख जताया और उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘‘भरतपुर निवासी अजीत सिंह सहित नौसेना के दो नाविकों की केरल के कोच्चि स्थित नौसेना बेस में एयरक्राफ्ट हेंगर का दरवाजा गिरने से हुई मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे एवं शोकाकुल परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे।’’
भरतपुर निवासी अजीत सिंह जी सहित नौसेना के दो नाविकों की केरल के कोच्चि स्थित नौसेना बेस में एयरक्राफ्ट हैंगर का दरवाजा गिरने से हुई मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे एवं शोकाकुल परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) December 28, 2018
उल्लेखनीय है कि भरतपुर जिले के रुदावल थाना क्षेत्र में वस्त्रावली निवासी अजीत सिंह (29) एवं हरियाणा निवासी नवीन गुरुवार को आईएनएस गरूड के पास से गुजर रहे थे कि इस दौरान उनके ऊपर हेलीकॉप्टर हेंगर का दरवाजा टूट कर गिर गया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को नौसेना अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका।