CM भजनलाल ने बुलाई आपात बैठक, Border पर बढ़ी सुरक्षा, Rajasthan में भेजी गई एक्स्ट्रा फोर्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM भजनलाल ने बुलाई आपात बैठक, Border पर बढ़ी सुरक्षा, Rajasthan में भेजी गई एक्स्ट्रा फोर्स

राजस्थान में हाई अलर्ट, सीमावर्ती जिलों में अतिरिक्त बल तैनात

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट जारी किया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उच्च स्तरीय बैठक कर सीमावर्ती जिलों में अतिरिक्त बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि रोकने और अटारी बॉर्डर बंद करने जैसे फैसले लिए हैं।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस हमले को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है और पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं। इसके साथ ही राजस्थान में खतरे की आशंका को देखते हुए सीमावर्ती जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की। गंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर समेत सीमावर्ती जिलों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

राजस्थान में हाई अलर्ट

सीएम ने साफ निर्देश दिए कि हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाए। जयपुर में भी अलर्ट घोषित किया गया है। राजस्थान की सीमाएं पाकिस्तान से लगती हैं, इसलिए यहां खतरा बढ़ जाता है। बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी मौजूद रहे। साथ ही सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा गया है। राज्य सरकार ने सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने, सार्वजनिक स्थानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी के निर्देश दिए हैं।

भारत सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

पर्यटन स्थलों पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उधर, केंद्र सरकार ने पाकिस्तान को लेकर 5 बड़े फैसले लिए हैं। इनमें सिंधु जल संधि को रोकना, अटारी बॉर्डर को बंद करना और पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सुविधा खत्म करना शामिल है। साथ ही नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के सैन्य सलाहकारों को अवांछित घोषित किया गया है।

CCS Meeting

आतंक का जवाब देंगे

भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बीच, राजस्थान में सुरक्षा एजेंसियां ​​अलर्ट पर हैं और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं। फिलहाल पूरे राज्य में सतर्कता बढ़ा दी गई है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

‘बिना पानी के मरेंगे पाकिस्तानी, यह है 56 इंच का सीना’, मोदी सरकार के एक्शन पर बोले निशिकांत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।