राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2024 के पारदर्शी एवं सुचारू संचालन की व्यवस्थाओं को जानने के लिए समीक्षा बैठक की। इस बैठक के दौरान परिक्षा की पारदर्शिता, प्रश्न पत्र की सुरक्षा और परिक्षाओं पर विशेष ध्यान दिया गया।
आज मुख्यमंत्री आवास पर राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2024 (प्रारंभिक) के पारदर्शी एवं सुचारू संचालन हेतु की गई व्यवस्थाओं की समीक्षात्मक बैठक ली।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को परीक्षा के निष्पक्ष… pic.twitter.com/sr0q7rks6V
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 21, 2025
परीक्षा केंद्रों का किया जाएगा निरीक्षण
मुख्यमंत्री भजनलाल ने राजस्थान में होने वाली परीक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिए की सभी परीक्षार्थियों पर नजर रखी जाएगी, परीक्षा केंद्रों की गहराई से जांच की जाएगी। साथ ही परीक्षा देने आ रहे परीक्षार्थियों के यातायात को सरल बनाने के लिए फ्री बस की सुविधा दी जाएगी।
कब होगी परीक्षा
राजस्थान में राजस्थान शिक्षक पात्रता (REET) परीक्षा 27 और 28 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं को लेकर CM भजनलाल ने निर्देश दिए है।