CM अशोक गहलोत ने कहा- राजस्‍थान में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनेगी और इससे घबरा गई है भाजपा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM अशोक गहलोत ने कहा- राजस्‍थान में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनेगी और इससे घबरा गई है भाजपा

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि राज्‍य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि राज्‍य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं को यह बात समझ आ गई है जिससे घबरा कर वे राज्य और यहां के मुख्‍यमंत्री पर निशाना साध रहे हैं।गहलोत ने यह बात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्‍य में कानून व्यवस्था व अन्य मुद्दों को लेकर राज्‍य सरकार पर निशाना साधे जाने पर पलटवार करते हुए कही।
राज्‍य में अपराध बढ़ने के आरोप पर गहलोत ने कहा
राजस्‍थान के अगले साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।शाह द्वारा राज्‍य सरकार की आलोचना पर गहलोत ने चुरू में संवाददाताओं से कहा,‘‘ उन्‍होंने (शाह) बढ़ चढ़ कर असत्य बोला। जितनी भी बातें उन्होंने बोली उनमें तथ्य नहीं था।’राज्‍य में अपराध बढ़ने के आरोप पर गहलोत ने कहा, ‘‘देश के गृहमंत्री के पास सभी तथ्‍य होते हैं … राजस्‍थान पहला राज्‍य है जिसने प्राथमिकी दर्ज करना अनिवार्य किया। यह प्रयोग सफल रहा है। एफआईआर दर्ज करना अनिवार्य क‍िए जाने से मामलों की संख्या बढ़ेगी लेकिन संख्या बढ़ने का मतलब यह नहीं है कि अपराध बढ़ा है। जब मामलों की संख्या बढ़ रही है तो ये लोग आलोचना कर रहे हैं।’’
Election Results 2022: CM Gehlot humbly accepts defeat of Congress in five  states - Elections Reasults 2022: BJP की जीत पर गहलोत ने तोड़ी चुप्पी,  बोले- जनादेश का विनम्रता से सम्मान, कांग्रेस
राज्‍य सरकार पर साधा निशाना 
गहलोत ने कहा, ‘‘बल्कि उन्हें (शाह) कहना चाहिए था कि राजस्‍थान में जो एफआईआर दर्ज करना अनिवार्य किया गया है उसकी समीक्षा करवा कर इसे पूरे देश में लागू करवाऊंगा।’’गौरतलब है कि शाह ने शनिवार को जोधपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम में राज्‍य में कानून व्यवस्था, किसान कर्ज माफी व अन्य मुद्दों को लेकर राज्‍य सरकार पर निशाना साधा था।किसानों की कर्जमाफी पर गहलोत ने कहा,‘‘ हमने 22 लाख किसानों के कर्ज माफ किए हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।