राजस्थान में बोरवेल में फिर एक बच्चा गिर गया है। सोमवार को दौसा जिले में 160 फीट गहरे बोरवेल में आर्यन गिर गया, जिसके लिए पिछले 15 घंटों से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। बोरवेल के आसपास सात जेसीबी और तीन एलएनटी मशीनें खुदाई में लगी हैं। कालीखाड़ गांव में चल रहे इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जयपुर से एसडीआरएफ, अजमेर से पहुंची एनडीआरएफ की टीमों के साथ दूसरे एक्सपर्ट भी मौजूद हैं।
बच्चे ने की रस्सी पकड़ने की कोशिश
बता दें, सोमवार की शाम 4 बजे शुरू हुए ऑपरेशन में टीमों को दो सफलता हाथ लगी है। इनमें एक बच्चे की मूवमेंट कैमरे पर देख पा रही। दूसरा बच्चे ने रस्सी पकड़ने की कोशिश की है। एनडीआरएफ देसी जुगाड़ से बच्चे को निकालने में जुटी हुई है। दरअसल 5 साल का आर्यन मां के सामने ही घर से 100 फीट दूर बोरवेल में गिर गया। यह बोरवेल परिवार ने 3 साल पहले खुदवाया था।