मुख्यमंत्री ने की रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी की वेबसाइट लॉन्च - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुख्यमंत्री ने की रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी की वेबसाइट लॉन्च

NULL

जयपुर : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने रियल एस्टेट क्षेत्र के प्रतिनिधियों से प्रदेश में आम जन को सस्ते और गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराने में अपनी महत्ती भूमिका निभाने का आह्वान किया। श्रीमती राजे ने आज राजस्थान रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च करते हुये कहा कि इस साइट पर सभी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स एवं रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स के लिए इस वेबसाइट पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

realstate website launchउन्होंने कहा कि देश में राजस्थान अफोर्डेबल हाउसिंग के क्षेत्र में सबसे पहले शुरुआत करने वाला प्रदेश है। इस बढ़त को बरकरार रखते हुए आमजन को सस्ते एवं गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराने के लिए अफोर्डेबल हाउसिंग को और बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ते हुए रियल एस्टेट क्षेत्र में उपभोक्ताओं को जागरुक बनाने एवं उनके हितों को सुरक्षित करने की दिशा में यह वेबसाइट महत्वपूर्ण साबित होगी। उल्लेखनीय है कि वेबसाइट के लॉन्च होने के बाद इस पर पंजीकरण कराए बिना कोई भी नया रियल एस्टेट प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया जा सकेगा।

website meetingपहले से चल रहे प्रोजेक्ट्स को इस वेबसाइट पर पंजीकरण के लिए तीन महीने का समय मिलेगा। इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी, अतिरिक्त मुख्य सचिव नगरीय विकास एवं आवासन मुकेश शर्मा, प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन डॉ. मंजीत सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं क्रेडाई राजस्थान व टोडार संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।