मुख्यमंत्री गहलोत ने मदरसों के लिए कम्प्यूटर और खेल सामग्री की रवाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुख्यमंत्री गहलोत ने मदरसों के लिए कम्प्यूटर और खेल सामग्री की रवाना

गहलोत ने उम्मीद जताई कि कम्प्यूटर एवं खेल सामग्री उपलब्ध कराने के राज्य सरकार के इस कदम से

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को मदरसों में वितरित होने वाले कम्प्यूटर व खेल सामग्री के पांच ट्रकों को मुख्यमंत्री निवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन पांच ट्रकों से भेजी गई सामग्री जयपुर के मदरसों में वितरित होगी। राजस्थान मदरसा बोर्ड में पंजीकृत मदरसों में भी सामग्री का वितरण किया जाएगा। 
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री शाले मोहम्मद ने मुख्यमंत्री को बताया कि मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत राजस्थान मदरसा बोर्ड के पंजीकृत 296 मदरसों में डिजिटलाइजेशन के लिए 146.82 लाख रूपये की लागत से 450 कम्प्यूटर एवं यूपीएस उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। 
उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को खेल-कूद के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए इस वित्तीय वर्ष में 2903 मदरसों में खेल सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। इस सामग्री में क्रिकेट किट, कैरम बोर्ड, बैडमिंटन रैकेट, शटल कॉक व नेट तथा फुटबॉल शामिल हैं। गहलोत ने उम्मीद जताई कि कम्प्यूटर एवं खेल सामग्री उपलब्ध कराने के राज्य सरकार के इस कदम से मदरसों के बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा एवं खेलों में आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।