बर्ड फ्लू फैलने के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक ने राज्यों के लोगों से सावधान रहने की अपील की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बर्ड फ्लू फैलने के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक ने राज्यों के लोगों से सावधान रहने की अपील की

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सहित कई राज्यों में बर्ड फ्लू फैलने के मद्देनजर शनिवार को लोगों से

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सहित कई राज्यों में बर्ड फ्लू फैलने के मद्देनजर शनिवार को लोगों से सावधान रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बर्डफ्लू के रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए हैं। गहलोत ने ट्वीट किया,‘‘ प्रवासी पक्षियों से आए एच5एन1 व एच5एन8 वायरस के कारण राजस्थान समेत कई राज्यों में बर्डफ्लू फैल रहा है, जिससे पक्षियों की मौत हो रही है।
बर्डफ्लू पक्षियों से इंसानों में फैल सकता है, इसलिए आमजन को भी सावधान रहने की आवश्यकता है।’’ गहलोत के अनुसार राज्य सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि पक्षीपालक बिना पीपीई किट पहने अपने पक्षियों के बीच ना जाएं, किसी भी पक्षी की मृत्यु होने पर पशुपालन विभाग के नियंत्रण कक्ष को दें।
इसके साथ् ही उन्होंने कहा है कि पक्षियों को दाना डालने वाले लोग भी सावधानी बरतें और पक्षियों के पास ना जाएं। उल्लेखनीय है कि राज्या में बर्डफ्लू से अब तक 2,166 से अधिक पक्षियों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।