मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वाइन फ्लू की स्थिति की समीक्षा की  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वाइन फ्लू की स्थिति की समीक्षा की 

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर और बारां जिलों में स्वाइन फ्लू

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर और बारां जिलों में स्वाइन फ्लू के अधिक मामले सामने आने पर इन जिलों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। गहलोत ने शनिवार देर रात राज्य में स्वाइन फ्लू की स्थिति एवं रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सुधीर भण्डारी ने जयपुर में स्वाइन फ्लू की स्थिति एवं इसकी रोकथाम के लिए तैयारियों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। डॉ भण्डारी ने बताया कि एसएमएस अस्पताल में स्वाइन फ्लू की जांच एवं इलाज की सुचारू व्यवस्था 24 घण्टे उपलब्ध है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आंकडों के अनुसार इस वर्ष एक जनवरी से लेकर 28 दिसम्बर तक राज्य में स्वाइन फ्लू के कुल 22,172 मरीजों की जांच में 2315 मरीज पाजीटिव पाये गये वहीं बीमारी से पीडित 218 लोगों की मौत हो चुकी है।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों से अधिक संख्या में स्वाइन फ्लू के मामले सामने आए हैं, वहां एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर से विशेषज्ञों की टीम अन्य मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में जाएंगी तथा स्वास्थ्यकर्मियों के साथ समुचित इलाज और रोकथाम के लिए समन्वय स्थापित करेंगे। गहलोत ने सर्दी के मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रदेश के सभी अस्पतालों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक जरूरी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सा संस्थानों में आवश्यक मेडिकल स्टॉफ भी आवश्यक रूप से उपस्थित रहे। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने स्वाइन फ्लू नियत्रंण के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर स्थापित नियत्रंण कक्षों को सतर्क रहने और प्रभावी रूप से कार्य करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।