बजट सत्र में छाया रहेगा उपचुनाव की हार का मुद्दा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बजट सत्र में छाया रहेगा उपचुनाव की हार का मुद्दा

NULL

राजस्थान विधानसभा के कल से शुरु हो रहे बजट सत्र में उपचुनाव में सत्तारुढ़ पार्टी की हार का मुद्दा छाया रहेगा। सत्तारुढ़ पार्टी भाजपा की अजमेर तथा अलवर लोकसभा एवं मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में करारी हार को कांग्रेस पार्टी की सरकार की विफलताओं को लेकर मुद्दा बनायेगी। कांग्रेस पार्टी को सत्तारुढ़ पार्टी के अन्दरुनी बिखराव का फायदा भी मिल सकता है।

इस सत्र के दौरान भी आनंदपाल मुठभेड़ प्रकरण, संजय लीला भंसाली की पद्मावत को लेकर भी सरकार को घेरने का प्रयास किया जायेगा। सत्तारुढ़ पार्टी में पहले से ही चल रहे एकता के अभाव के कारण इस बार सदन में हंगामा होने के आसार है।

इसके अलावा जीएसटी के कारण होने वाली समस्याओं को लेकर भी सरकार पर निशाना बनाया जा सकता है। उपचुनाव से पहले बाड़मेर में रिफाइनरी के शिलान्यास को लेकर आत्मविश्वास बना सकने वाली भाजपा को उपचुनाव में हार के कारण सदन में भी इसे लेकर शायद की श्रेय लेने का मौका मिले।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।