राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से

NULL

राजस्थान में हाल ही में संपन्न लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में सत्तारूढ बीजेपी की करारी हार के बाद सोमवार से शुरू हो रहे प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है।

राजस्थान विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी में कहा गया है कि बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में भारी जीत से उत्साहित कांग्रेस के विधायक दल की बैठक कल विपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी के आवास पर होगी जिसमें पार्टी की आगामी रणनीति और पर विचार किया जाएगा ।

वही , राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आज बजट को लेकर कहा कि सरकार सुझावों के आधार पर सभी वर्गों को विकास की धारा में समान रूप से आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करने के लिए समग्र एवं संतुलित बजट तैयार करेगी।

आपको बता दे कि राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है, इसलिए उप चुनाव में भारी जीत से उत्साहित कांग्रेस पूरे जोश के साथ हमलावर अंदाज में विधानसभा में नजर आएगी वहीं सत्ता पक्ष केन्द्र एवं राज्य की योजनाओं का सहारा लेते हुए बचाव मुद्रा में रहेगा।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।