राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा शुरू करेगी तैयारियां, जयपुर की बैठक में जानें क्या होगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा शुरू करेगी तैयारियां, जयपुर की बैठक में जानें क्या होगा

राजस्थान में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है, ऐसे में फिलहाल सत्ता से दूर भारतीय जनता पार्टी

राजस्थान में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है, ऐसे में फिलहाल सत्ता से दूर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी चुनावों में अपनी तरफ से पुरजोर कोशिश करेगी। ऐसे में जयपुर में भाजपा की एक बड़ी मीटिंग होने वाली है, जिसमें कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे और इस बात पर चर्चा की जाएगी कि किस तरह से एनडीए सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना है।  
बैठक में इस तरह से जुड़ेंगे पीएम 
पिछले आठ साल के केंद्र सरकार के कामों को जनता को समझाने का पूरा प्लान पार्टी तैयार कर रही है। 20 और 21 मई को यह बैठक जयपुर में होगी। इस बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। सूत्रों ने बताया, ‘सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग काम सौंप दिए गए हैं और मोदी सरकार की आठ साल की उपलब्धियों को गिनाने के लिए समिति बनाई गई है। भाजपा राज्य में लोगों तक पहुंच बनाने के लिए कई बड़े कार्यक्रम भी आयोजित करेगी।’  
1651672422 bjp2

प्रदेश संगठन को करना है मजबूत 
सूत्रों का कहना है कि संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी द्वारा उठाए गए कदमों को लेकर भी चर्चा होगी। भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने पार्टी के पदाधिकारियों को पत्र लिखककर इस बैठक की जानकारी दी है। इस पत्र लिखा गया है कि बैठक में संगठन को मजबूत करने और विधानसभा चुनाव का रोडमैप खींचने को लेकर चर्चा होगी।   
ये है बैठक का महत्व 
कांग्रेस शासित राजस्थान में इस बैठक के आयोजन का राजनीतिक रूप से बहुत महत्व है, क्योंकि हाल में राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं के अलावा अन्य मुद्दों पर भाजपा राज्य की अशोक गहलोत सरकार को घेरने में जुटी हुई है।

Maharashtra: लाउडस्पीकर विवाद के बीच शरद पवार ने की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।