राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अध्यक्षता में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में राजस्थान की राजनीतिक परिस्थितियों, आगामी विकास योजनाओं एवं जन-कल्याणकारी नीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद रहें। भाजपा दल की बैठक में CM भजनलाल ने विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए चर्चा भी की। CM भजनलाल ने कहा कि हमें सभी विधायकों का साथ है।
आज मुख्यमंत्री निवास पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक ली। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन राठौड़ जी भी उपस्थित रहे।
बैठक में राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों, आगामी विकास योजनाओं एवं जन-कल्याणकारी नीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई।@madanrrathore pic.twitter.com/6lh4urQFKT
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 30, 2025
सभी के हित के लिए किए काम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि हमारी सरकार ने सभी वर्ग महिला, बच्चें और किसान सहित सभी वर्ग के लोगों के लिए कार्य किया है। सभी कार्य लगभग 50 प्रतिशत पूरे हो चुके है । कम समय में जमीनी स्तर पर कार्य किया जा रहा है। CM भजनलाल ने कहा कि राज्य के नागरिकों की आवश्यकताओं को पूरा करना हमारी प्राथमिकता है।
प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने क्या कहा ?
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अध्यक्षता में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि CM भजनलाल ने राज्य के विकास पर कार्य किया है, इनके नेतृत्व में राजस्थान किर्तिमान हासिल कर रहा है।