बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौड़ का आरोप, 'भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो रहे एंटी हिंदू' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौड़ का आरोप, ‘भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो रहे एंटी हिंदू’

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भारत जोड़ो यात्रा को राहुल गांधी की रीलांचिंग यात्रा बताते हुए बड़ा आरोप लगाया।

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ इस समय राजस्थान में यात्रा कर रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भारत जोड़ो यात्रा को राहुल गांधी की रीलांचिंग यात्रा बताते हुए बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा में एंटी हिंदू, एंटी भारत गतिविधियों के लिए जाने जानेवाले लोग शामिल हो रहे हैं।
बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने जयपुर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘कांग्रेस मौका परस्त है, राहुल गांधी द्वारा नयी-नयी हिन्दुत्व की राह पकड़ने से कुछ नहीं होगा। बीजेपी इस देश की संस्कृति की रक्षा करने वाली पार्टी है जबकि कांग्रेस पायरेटेड है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह सुनने में आया है कि भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी की रीलॉन्चिंग के लिए 500 करोड़ रूपये खर्च हो चुके हैं।’’


बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा में एंटी हिंदू, एंटी भारत गतिविधियों के लिए जाने जानेवाले लोग शामिल हो रहे हैं। समाज को बांटना, भय फैलाना, दशकों से कांग्रेस की कार्यप्रणाली रही है। कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव में जनसभाओं व घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, अब जब राहुल गांधी राजस्थान आयें है, तब क्या वो गहलोत सरकार से उन वादों को पूरा करवायेगें।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार की अति हो चुकी है, ऐसा भ्रष्टाचार आज तक देखने को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तो चरित्र में ही घोटाला भरा हैं चाहे वह इन्दिरा रसोई घोटाला हो, बिजली घोटाला, या पेपर लीक घोटाला, अवैध बजरी घोटाला, राजस्थान आज घोटालों का प्रदेश बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।