कन्हैयालाल के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता देंगे भाजपा नेता कपिल मिश्रा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कन्हैयालाल के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता देंगे भाजपा नेता कपिल मिश्रा

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने शनिवार को उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल के परिजनों से मुलाकात कर फंड रेजर

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने शनिवार को उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल के परिजनों से मुलाकात कर फंड रेजर के माध्यम से एकत्रित एक करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता परिजनों को देने की घोषणा की। उदयपुर के धान मंडी क्षेत्र में मंगलवार को दर्जी कन्हैयालाल की दो लोगों ने चाकू से गला काट कर नृशंस हत्या कर दी थी और वारदात का एक वीडियो बना कर शोसल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया ।
फंड रेजर के जरिए जुटाए गए 1 करोड़ 70 लाख की राशि
उदयपुर के सेक्टर 14 स्थित दर्जी कन्हैयालाल के आवास पर परिजनों से मुलाकात और श्रद्धांजलि देने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मिश्रा ने कहा कि फंड रेजर के जरिये एक करोड़ रूपये की राशि एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन लगभग 1 करोड़ 70 लाख रूपये एकत्रित हुए और लोग अभी भी योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक करोड़ रूपये की राशि कन्हैयालाल के परिजनों को स्थानांतरित कर दी जायेगी और इस राशि का उपयोग घर के कर्जे और दोनों लडकों की पढ़ाई के लिये किया जायेगा।
कन्हैयालाल को बचाने में घायल ईश्वर सिंह को दिए जाएंगे 25 लाख रूपये  
मिश्रा ने कहा कि घटना के समय कन्हैयालाल की दुकान में मौजूद घायल ईश्वर को 25 लाख रूपये दिये जायेंगे।इसके अलावा बुधवार को राजसमंद में घायल हुए पुलिस कांस्टेबल संदीप को पांच लाख रूपये दिये जायेंगे।पुलिस कांस्टेबल संदीप उस समय घायल हो गये थे जब हमले की नीयत से एक धार्मिक स्थल की ओर जाती एक भीड़ को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया था उस दौरान हमले में कांस्टेबल घायल हो गये थे। भाजपा नेता ने कहा कि महाराष्ट्र के अमरावती में हत्या किये गये उमेश प्रह्लाद राव कोले के परिजनों को भी 30 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।