राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने आज आरोप लगाया कि राज्य की भाजपा सरकार उपचुनावों में चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन कर रही है। पायलट ने अजमेर संसदीय क्षेत्र में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार उपचुनावों में मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से खान विभाग में बकाया राशि पर भारी छूट की घोषणा करके चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक घोषणायें करवाकर सरकार अपने राजनैतिक हित साधने में लगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने चार वर्षों में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कोई कदम नहीं उठाये और सरकारी क्षेत्र में नौकरियां भी नहीं उपलब्ध कराई लेकिन अब उपचुनावों के मद्देनजर हजारों नौकरियां देने की घोषणा करवाई जा रही है।
देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।