राजस्थान चुनाव : भीलवाड़ा में बोले राहुल - मोदी की नीतियों से लाखों लोग हुए बेरोजगार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान चुनाव : भीलवाड़ा में बोले राहुल – मोदी की नीतियों से लाखों लोग हुए बेरोजगार

राहुल ने देश में बेरोजगारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि

भीलवाड़ा : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में बेरोजगारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जीएसटी और नोटबंदी के चलते लाखों लोग बेरोजगार हो गए। कांग्रेस अध्यक्ष ने शनिवार को एक चुनावी सभा को संबोधित किया और कुछ दिन पहले राजस्थान के चार युवाओं द्वारा कथित तौर पर बेरोजगारी से परेशान होकर एक साथ आत्महत्या करने की घटना का जिक्र किया।

rahul in Bhilwara

राहुल ने कहा, ”इन चार युवाओं ने आत्महत्या करके (मुख्यमंत्री वसुंधरा) राजे और मोदी को संदेश दिया है कि आप हिंदुस्तान को रोजगार नहीं दिला पाए .. हमारे लिए इस देश में भविष्य नहीं बचा।” उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री जी, वसुंधरा जी युवाओं के मन की बात सुनिए उनके मन में सिर्फ एक सवाल है उनको रोजगार दीजिए।”

मोदी सरकार की जीएसटी और नोटबंदी जैसी पहलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार ने नए रोजगार नहीं दिए और नुकसान भी कर दिया। राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के सामने, राजस्थान के सामने दो सबसे बड़ी समस्याएं हैं, युवाओं को रोजगार और किसानों को एक अच्छा भविष्य दिलाना। ये दोनों काम देश के सामने एक प्रकार से चुनौती हैं।

Rahul in Bhilwara

मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक को बनाया राजनीति ‘संपत्ति’ : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी सरकार इस पर ध्यान देगी और किसानों की कर्जमाफी तथा सबको मुफ्त ईलाज इस दिशा में एक कदम है। इससे पहले इस सभा को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन गहलोत ने भी संबोधित किया। कांग्रेस नेता रैली में उमड़ी भीड़ से उत्साहित दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।